9.9 C
Agra
Homeआगराजोधाबाई महल तक कार्ट न चलने से सैलानियों को करना पड़ा लंबा...

जोधाबाई महल तक कार्ट न चलने से सैलानियों को करना पड़ा लंबा पैदल सफर

नववर्ष पर सीकरी में बदइंतजामी, गोल्फ कार्ट न मिलने से पर्यटकों की परेशानी बढ़ी

नववर्ष के मौके पर फतेहपुर सीकरी पहुंचे पर्यटकों को गोल्फ कार्ट सेवा बंद रहने के कारण भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। गुलिस्तां सीएनजी पार्किंग से जोधाबाई महल तक गोल्फ कार्ट का संचालन न होने से सैलानी दिनभर परेशान रहे। बृहस्पतिवार को गोल्फ कार्ट केवल दीवानी आम की बुकिंग खिड़की तक ही चलाई गई, जबकि जोधाबाई महल की ओर जाने वाली सेवा पूरी तरह बंद रही। इसके चलते पर्यटकों को पार्किंग तक आने-जाने के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा रास्ता पैदल तय करना पड़ा।

पर्यटकों की सुविधा के लिए सीकरी परिसर में गोल्फ कार्ट सेवा आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जाती है। हाल ही में कार्ट की संख्या बढ़ाई गई है, लेकिन इसके साथ ही किराए में भी वृद्धि कर दी गई, जिससे पर्यटकों में नाराजगी देखी गई। गोल्फ कार्ट सुपरवाइजर रोहित शर्मा ने बताया कि मार्ग पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से कार्ट का संचालन रोकना पड़ा। वहीं, कार्ट संचालक फहीम खान का कहना है कि किराया पहले से तय सहमति पत्र के अनुसार ही बढ़ाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments