12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशजैथरा में प्रेमी युगल हत्याकांड: युवती का चाचा भी गिरफ्तार, दो आरोपी...

जैथरा में प्रेमी युगल हत्याकांड: युवती का चाचा भी गिरफ्तार, दो आरोपी अब भी फरार

जैथरा थाना क्षेत्र में हुए प्रेमी युगल हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए युवती के चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मृतका के पिता समेत तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। फिलहाल पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। यह सनसनीखेज वारदात 11 जनवरी को थाना जैथरा के गांव गढ़िया सुहागपुर में हुई थी, जहां दीपक और शिवानी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद दोनों के शव अलग-अलग मकानों की छतों पर फेंक दिए गए थे।

सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि घटना से पहले प्रेमी युगल और आरोपियों के बीच तीखी बहस हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने दीपक और शिवानी पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। संख्या में अधिक होने के कारण प्रेमी युगल खुद को बचा नहीं सका। जब शिवानी अपने प्रेमी को बचाने के लिए आगे आई तो आरोपियों ने उसे छत पर पटक दिया और धारदार हथियार से गला रेत दिया। इसके बाद दीपक को जमीन पर गिराकर उसकी भी गला काटकर हत्या कर दी गई और शव पास के मकान की छत पर फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी जबर सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गांव में पसरा सन्नाटा, डर के साए में लोग

हत्या की घटना के बाद से गढ़िया सुहागपुर गांव में भय और शोक का माहौल है। गांव की गलियां सूनी पड़ी हैं और शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं। पहले जहां सर्दी में लोग गलियों में अलाव जलाकर बैठते थे, अब वही अलाव घरों के अंदर जलाए जा रहे हैं।

लापरवाही पर पुलिसकर्मी निलंबित

इस हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। मामले में संबंधित हलका इंचार्ज अशोक कुमार और आरक्षी पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि युवक के परिजनों ने पहले ही शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। युवती की सुरक्षा को लेकर जताई गई आशंका के बावजूद उसे परिजनों को सौंप दिया गया था। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों के निलंबन की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments