आगरा। शुक्रवार को जिला एवं केंद्रीय कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला जज संजय कुमार मलिक, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के समय जेल प्रशासन ने बताया कि बंदियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी आवासीय क्षमता बढ़ाने के लिए नए बैरकों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अधिकारियों ने कारागार में निरुद्ध बंदियों से सीधे संवाद कर भोजन की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाएं, रोजाना साफ-सफाई, सुरक्षा प्रबंध और विधिक सहायता से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधारों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए।
कारागार परिसर स्थित चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए भर्ती बंदी मरीजों से उनकी समस्याएं सुनी गईं और इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही दवाओं की उपलब्धता की जांच के लिए मेडिसन स्टॉक रूम के स्टॉक रजिस्टर भी देखे गए। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए बंदियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इसके अलावा पाकशाला का निरीक्षण कर वहां तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एडीजे दिव्यानंद दुबे, केंद्रीय कारागार अधीक्षक ओपी कटियार, डिप्टी जेलर विशाल मद्धेशिया, शिवम कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


