झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के बलिजुरी गांव में एक 59 वर्षीय महिला की जादू-टोना के शक में बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला का शव पुलिया के पास से बरामद हुआ, जो लगभग पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की पहचान जमुना पूर्ति के रूप में हुई
सोनुआ थाना प्रभारी शशि बाला भेंगरा ने बताया कि मृतका की पहचान जमुना पूर्ति (59) के रूप में हुई है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने पुलिया के पास शव देखा और पुलिस को सूचना दी। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।

परिवार ने जताया हत्या का शक
पुलिस के अनुसार, महिला के बड़े बेटे सनातन पूर्ति, जो चेन्नई में काम करता है, ने बताया कि उसकी मां पर गांव में अक्सर जादू-टोना के आरोप लगाए जाते थे। हर बार किसी की मौत या बीमारी के बाद ग्रामीण उन्हें दोषी ठहराते थे। उसे शक है कि इसी अंधविश्वास के कारण उसकी मां की हत्या कर दी गई।
बहू ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की बहू सुखमती पूर्ति ने मंगलवार को अपनी सास के अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार के अनुसार, जमुना पूर्ति रविवार की रात घर से लापता हो गई थीं। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
भेंगरा ने कहा, “शव की हालत देखकर लग रहा है कि महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई होगी। अनुमान है कि हत्या करीब पांच दिन पहले की गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चलेगा।” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जादू-टोना जैसी कुप्रथाएं अब भी ग्रामीण इलाकों में निर्दोषों की जान ले रही हैं, जिसे रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता बेहद जरूरी है।


