आज़ाद अधिकार सेना अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने पकड़ा
आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। वे शुक्रवार रात लखनऊ से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान शाहजहांपुर स्टेशन पर उन्हें ट्रेन से उतारा गया। पुलिस के अनुसार, देवरिया में दर्ज एक मामले में जांच में सहयोग न करने के कारण उनकी गिरफ्तारी की गई है।
अमिताभ ठाकुर लंबे समय से भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने कानपुर के अधिवक्ता अखिलेश दुबे की कथित संपत्तियों की विस्तृत जांच की मांग उठाई थी। इस संबंध में उन्होंने मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की अपील की थी।
पत्र में उन्होंने आरोप लगाया था कि साकेत नगर स्थित पार्क की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर ‘किशोरी वाटिका गेस्ट हाउस’ का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही अखिलेश दुबे के कार्यालय के आवंटन और बृजकिशोरी दुबे विद्यालय के कथित अवैध संचालन की जांच की भी मांग की गई थी।
अमिताभ ठाकुर ने मंडलायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन गतिविधियों में सहयोग देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कराने वालों की भूमिका की जांच कर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और अवैध लाभ से अर्जित संपत्तियों की वसूली भी की जानी चाहिए।


