जमुई जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब थाने के आसपास भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे। मलयपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर एक स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह वारदात जमुई–मलयपुर मुख्य सड़क पर आंजन नदी पुल के समीप शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से व्यापारी को घेर लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर हमला कर दिया और नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
व्यवसायी घायल, बाजार में दहशत
घायल व्यवसायी की पहचान पुरानी बाजार निवासी बिक्रम कुमार सोनी उर्फ बिक्की के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। इस वारदात के बाद इलाके के व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वह देर रात सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली। एसपी ने अपराधियों को जल्द पकड़ने और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कोलकाता जाने के दौरान हुई लूट
पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि वह अन्य दुकानदारों के ऑर्डर के अनुसार कोलकाता से सोने-चांदी के आभूषण लाते हैं और इसके लिए नकद राशि लेकर जाते हैं। शुक्रवार रात भी वह बाइक से जमुई रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। उनके बैग में करीब 50 लाख रुपये नकद थे। रास्ते में दो बाइक पर सवार बदमाश उनका पीछा करने लगे और बाइक रोकने की कोशिश की। आंजन नदी पुल के पास सामने से एक ऑटो आ जाने के कारण उन्हें बाइक रोकनी पड़ी। इसी दौरान बदमाशों ने हमला कर कैश से भरा बैग छीन लिया और जमुई की ओर भाग निकले।
पुलिस ने बढ़ाई सख्ती
एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि घटना के समय गश्ती दल कुछ दूरी पर मौजूद था, लेकिन अंधेरा और सुनसान इलाका होने का फायदा बदमाशों ने उठाया। मामले में दो बाइक और एक ऑटो के इस्तेमाल की जानकारी मिली है। जिलेभर में वाहन जांच और गश्ती तेज कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


