संपत्ति के झगड़े में कलियुगी बेटा बना कातिल
अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव तरसारा में बृहस्पतिवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। संपत्ति विवाद में एक बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे थाने पहुंचा, हाथ में खून से सनी रॉड और बदन पर खून लगे कपड़ों के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसके पिता का शव गांव के बाहर नलकूप के पास पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

रुपये के विवाद से फूटा गुस्सा
मृतक की पहचान 72 वर्षीय बनवारी लाल शर्मा के रूप में हुई, जो रोडवेज के सेवानिवृत्त चालक थे। परिजनों के मुताबिक, बनवारी लाल बीते सात दिन अपनी बेटी के घर जट्टारी में रुके हुए थे। बुधवार को गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर बताया कि नलकूप से सिंचाई के पैसे उसने सीधे उनके बड़े बेटे यतेंद्र को दे दिए हैं। इस बात से बनवारी लाल नाराज हो गए और अगली सुबह गांव लौटकर बेटे से इस मुद्दे पर बात करने पहुंचे।
परिवार का कहना है कि यतेंद्र पहले से ही गुस्से में था और लोहे की रॉड लेकर नलकूप पर इंतजार कर रहा था। जैसे ही पिता पहुंचे, दोनों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। यतेंद्र ने रॉड से पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
संपत्ति को लेकर एक साल से चल रहा था विवाद
बताया जा रहा है कि पिता और बेटे के बीच लंबे समय से जमीन और मकान को लेकर तनाव था। करीब एक साल पहले पंचायत के फैसले के तहत जमीन का बंटवारा कर दिया गया था। दोनों बेटों को छह-छह बीघा जमीन दी गई, जबकि दो बीघा भूमि बनवारी लाल ने अपने पास रखी थी। मकान के हिस्से को लेकर भी समझौता हुआ था, लेकिन बड़ा बेटा घर खाली नहीं कर रहा था। इसको लेकर थाने तक शिकायत पहुंच चुकी थी और सभी को शांति भंग के तहत पाबंद किया गया था।
छोटा बेटा बोला – परिवार को मिल रही थी धमकी
मृतक के छोटे बेटे अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने एक दिन पहले ही फोन कर बताया था कि बड़े भाई के ससुराल पक्ष की ओर से धमकियां मिल रही हैं। उन्हें आशंका थी कि घर के विवाद को लेकर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सुबह अजय जब पत्नी और बच्ची के साथ गांव जा रहा था, तभी उसने भाई और भाभी को पिता पर हमला करते देखा। उसने बचाने की कोशिश की, लेकिन धमकी देकर दोनों मौके से फरार हो गए।
खून से सने कपड़े देख पुलिस भी चौंकी
इस बीच आरोपी यतेंद्र खुद थाने पहुंच गया। उसके कपड़े और हाथ में पकड़ी रॉड पूरी तरह खून से सनी हुई थी, जिसे देखकर पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। शव परीक्षण के दौरान सामने आया कि बुजुर्ग के सिर, चेहरे और गर्दन पर लगभग दो दर्जन गंभीर वार किए गए थे।
केस दर्ज, पूछताछ जारी
छोटे बेटे अजय की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल से फील्ड यूनिट के जरिए साक्ष्य जुटाए गए हैं। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि आरोपी से लगातार पूछताछ हो रही है और सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


