छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाए के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार प्रभावी होता दिख रहा है। राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर हुई मुठभेड़ में टॉप वांटेड नक्सली मांदवी हिड़मा मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में उसकी पत्नी सहित कुल सात नक्सली मारे गए।हिड़मा, सुरक्षा बलों पर कई बड़े और खूनी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था और लंबे समय से शीर्ष नक्सली कमांडरों की सूची में शामिल था।

अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक
हिड़मा के मारे जाने की पुष्टि होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। गृह मंत्री ने इस अभियान में शामिल जवानों और अधिकारियों की साहसिक कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक निर्णायक कदम है।
बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन किया गया, ताकि नक्सली संगठन कमज़ोर हो और नए नेतृत्व उभरने की संभावनाओं को समय रहते रोका जा सके। बताया जा रहा है कि नक्सल उन्मूलन के लिए तय लक्ष्य समय से पहले हासिल किए जा रहे हैं।


