बटेश्वर में किसान सम्मान दिवस, चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सम्मानित हुए प्रगतिशील किसान

आगरा जिले के बटेश्वर में मंगलवार को भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में किसानों के हित में उनके योगदान को स्मरण करते हुए प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया।
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था और विकास में किसानों की भूमिका सबसे अहम है। ऐसे आयोजनों से सफल किसानों के अनुभव साझा होते हैं, जिससे अन्य किसान भी नई तकनीक और तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने किसानों को बाजार की मांग के अनुसार सह-फसली खेती अपनाने की सलाह दी। उन्होंने बागवानी, पशुपालन और ड्रोन तकनीक से खाद व कीटनाशक के छिड़काव पर जोर दिया। डीएम ने बताया कि आगरा जिले में 35 से 40 प्रतिशत तक आलू का उत्पादन होता है और कीठम स्थित आलू प्रशिक्षण केंद्र से किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने यूरिया की ओवररेटिंग के मामले में संबंधित कंपनी पर एफआईआर दर्ज होने और डीलरों को चेतावनी दिए जाने की जानकारी भी दी।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डीके पांडेय ने बताया कि जिले में पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर 45 पशुपालकों को स्वदेशी दुधारू गाय पालने के लिए 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ मिलेगा।
डीडीएससी नीरज राम ने खेत तालाब योजना की जानकारी देते हुए कहा कि 1.05 लाख रुपये की लागत वाले खेत तालाब पर किसानों को 52,500 रुपये का अनुदान मिलेगा।
कार्यक्रम में किसान नेता मोहन सिंह चाहर, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, उपनिदेशक कृषि मुकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सहित कृषि विभाग के अधिकारी, वैज्ञानिक और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
सम्मानित किसान
कपूरपुरा की सरिता भदौरिया व सुशीला, चौरंगाहार की ममता देवी, महेंद्र प्रताप, फतेहाबाद की मनोरमा, अयेला के रामनरेश, सुडरई के द्वारिका प्रसाद, घरैरा के अशोक कुमार, मंडी मिर्जा खां के प्रमोद कुमार, जैंगारा के प्रवीन कुमार, जलालपुर के लक्ष्मण सिंह, भिलावली के महेंद्र, अरनौटा के डिप्टी सिंह व राजेंद्र प्रसाद, अकोला के करतार सिंह, फतेहपुर सीकरी के गया प्रसाद, कुकंडई के मुकेश कुमार, खंदौली के रामजीलाल और पारना के प्रेम सिंह सहित अन्य किसान शामिल रहे।


