19.9 C
Agra
Homeदेशचेन्नई समेत तीन ज़िलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात दित्वा का असर जारी

चेन्नई समेत तीन ज़िलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात दित्वा का असर जारी

तमिलनाडु के तटीय इलाकों में सक्रिय रहे चक्रवाती तूफान दित्वा ने ज़ोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम ज़िलों में 2 दिसंबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। यह पाबंदी जिला अधिकारियों द्वारा एहतियातन कदम के रूप में लागू की गई है। तेज़ बारिश और जलभराव की आशंका को देखते हुए लोगों से बिना ज़रूरत घर से न निकलने की अपील की गई है। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया गया है।

बारिश से जनहानि, कई इलाके डूबे

राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री के. के. एस. एस. आर. रामचंद्रन ने बताया कि चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सोमवार को चेन्नई और आसपास के जिलों में लगातार हुई बारिश से सड़कें, निचले रिहायशी इलाके और मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए। वेलाचेरी की एजीएस कॉलोनी पानी में डूब गई, कई वाहनों के फंसने की खबरें सामने आईं। पूनमल्ली इलाके में अचानक जलभराव के कारण एक सरकारी बस रास्ते में अटक गई, जबकि काठीपारा फ्लाईओवर सहित कई जगहों पर भारी जाम लग गया।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेन्नई और तिरुवल्लूर में मंगलवार सुबह तक भारी से बेहद भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, तमिलनाडु–पुडुचेरी तट के पास बना चक्रवाती सिस्टम भले ही कमजोर पड़ गया हो, लेकिन इसके प्रभाव से लगातार वर्षा जारी रहने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने मुआवज़े का ऐलान

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बाढ़ से प्रभावित किसानों और पीड़ित परिवारों को राहत देने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि धान समेत फसलों, पशुधन, मकानों और जान-माल के नुकसान पर एसडीआरएफ से तत्काल मुआवज़ा दिया जाएगा।
सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वे खुद जलनिकासी कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और राहत शिविरों में ठहरे लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

नदियों में बाढ़ का खतरा, उड़ानें रद्द

अड्यार, कोसस्थलैयार और अरनियार नदियों का जलस्तर बढ़ने से चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेन्नई में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में तेज वर्षा ने फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। लगातार खराब मौसम के चलते चेन्नई एयरपोर्ट से 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

मौसम विभाग का अपडेट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवात दित्वा अब गहरे अवदाब में बदल चुका है और अगले 24 घंटों तक इसी स्थिति में बना रह सकता है। इसके प्रभाव से आने वाले कुछ घंटों में भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments