चुनार (मिर्जापुर) — बुधवार सुबह चुनार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा प्लेटफॉर्म के किनारे से रेल पटरियों को पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस और रेलवे सुरक्षा बलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर निगरानी तथा जांच शुरू कर दी है।

घटना की स्थिति:
सूचना के मुताबिक सवा नौ बजे के लगभग गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से कुछ यात्री उतरे और प्लेटफार्म के गैर-निर्धारित हिस्से से पटरियाँ पार करने लगे। तभी प्लेटफार्म नंबर 3 से गुजर रही कालका मेल उनसे टकरा गई। घटना में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि वे सभी कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जाने वाले थे।
पहचान कराये गये मृतक:
मौके पर पहुंची टीमों ने मृतकों की शिनाख्त की — सविता (28) पत्नी राजकुमार, निवासी कमरिया (थाना राजगढ़); साधना (16) व शिव कुमारी (12) — दोनों विजय शंकर बिंद की पुत्रियाँ; अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद; सुशीला देवी (60) पत्नी स्व. मोतीलाल निवासी महुआरी (थाना पड़री); एवं कलावती देवी (50) पत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा (थाना कर्मा, सोनभद्र)।
जांच और प्रतिक्रिया:
घटना की खबर मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ की टीमों के साथ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एएसपी आपरेशन मनीष कुमार मिश्रा भी जांच-परख के लिए मौजूद हैं। प्रारम्भिक कार्यवाही में शवों को पटरियों से हटाकर आवश्यक न्यायिक और फोरेंसिक प्रक्रियाएँ शुरू कर दी गयी हैं। रेलवे प्रशासन और पुलिस ने परिजनों को सूचित करने तथा दुर्घटना के कारणों की तफ्तीश करने का आश्वासन दिया है।


