चित्तौड़गढ़ जिले में उदयपुर‑चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। भादसोड़ा थाना क्षेत्र के नरधारी गांव के पास हुई इस दुर्घटना में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर आ रही एक कार अचानक सड़क पर आए मवेशी को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच गई, जहां सामने से आ रहे एक ट्रेलर से उसकी भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रात करीब दो बजे हादसे की सूचना मिलते ही भादसोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान
हादसे में प्रतापनगर स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी रिंकेश नानवानी (46), उनकी पत्नी सुहानी नानवानी (44), रजनी नानवानी (60) तथा इंदौर निवासी रिश्तेदार हीरानंद (74) की जान चली गई। सभी शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। कार में सवार रिंकेश का आठ वर्षीय पुत्र वैभव गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रेलर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
विवाह समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक परिवार उदयपुर में एक शादी समारोह में शामिल होकर चित्तौड़गढ़ लौट रहा था। हादसे की खबर फैलते ही प्रतापनगर की सिंधी कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में समाजजन और रिश्तेदार पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। बताया गया कि रिंकेश नानवानी की रेलवे स्टेशन के पास किराने की दुकान थी।
हादसों के लिए कुख्यात है नरधारी क्षेत्र
स्थानीय लोगों का कहना है कि नरधारी इलाके में पहले भी कई गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ समय पहले ही यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रहे हादसों के बावजूद इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।


