फतेहपुर में चर्च घिरा, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीगंज स्थित एक चर्च में रविवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी थरियांव वीर सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। बताया गया कि रविवार दोपहर चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी, जिसमें करीब 150 लोग मौजूद थे। इसी दौरान बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंचे और आरोप लगाया कि चर्च के भीतर लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। कुछ देर बाद अन्य हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने चर्च को घेर लिया और अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने से रोक दिया।
हालात बिगड़ते देख राधानगर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने चर्च में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की मांग की। पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किए जाने पर भी प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। करीब तीन घंटे तक चर्च परिसर से लेकर मुख्य सड़क तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस प्रदर्शनकारियों को थाने ले गई।
शाम के समय थरियांव थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने लिखित शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसे चर्च में बुलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया गया। शिकायत के अनुसार, धर्म परिवर्तन करने पर रुपये, नौकरी और बच्चों की मुफ्त शिक्षा का लालच दिया गया। विरोध करने पर कथित तौर पर पैसे देकर चुप रहने को कहा गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चर्च के पादरी और उनके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों पर धर्मांतरण की कोशिश करने का आरोप है। इस मामले में कुल दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि अन्य आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


