12 C
Agra
Homeखेलचयन से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में गरजे हार्दिक पांड्या,...

चयन से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में गरजे हार्दिक पांड्या, 19 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक

न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर होने का जवाब हार्दिक ने बल्ले से दिया, घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया है। हालांकि पिछले एक साल के दौरान हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस समय वह घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में बड़ौदा की ओर से खेल रहे हैं, जहां उन्होंने एक बार फिर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींच लिया है।

चंडीगढ़ के खिलाफ तूफानी अर्धशतक

8 जनवरी को ग्रुप-बी के मुकाबले में चंडीगढ़ के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने मैदान पर उतरते ही विस्फोटक अंदाज दिखाया। बड़ौदा की शुरुआत इस मैच में खास नहीं रही थी और टीम ने 123 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसे दबाव भरे हालात में बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक ने गेंदबाजों पर हमला बोलते हुए सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

255 की स्ट्राइक रेट से मचाया धमाल

अपनी इस तेज़तर्रार पारी में हार्दिक ने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 255 का रहा, जो उनकी आक्रामक सोच को साफ दर्शाता है। हार्दिक की इस पारी ने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि मैच का रुख भी बदल दिया। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक को टीम से बाहर रखने का कारण बीसीसीआई ने उनका पूरे 10 ओवर गेंदबाजी न कर पाना बताया था।

बड़ौदा के लिए बेहद अहम मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा की टीम के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। नॉकआउट में पहुंचने के लिए टीम को न केवल जीत दर्ज करनी है बल्कि बड़े अंतर से जीत हासिल करने की जरूरत भी है। फिलहाल बड़ौदा 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। यदि टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो आगे का रास्ता अन्य मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर करेगा। वहीं ग्रुप-बी से उत्तर प्रदेश की टीम पहले ही नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments