9.9 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशघर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश, युवती ने फरसे से वार कर...

घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश, युवती ने फरसे से वार कर किसान को उतारा मौत के घाट

दुष्कर्म की कोशिश बनी मौत की वजह, युवती ने किया पलटवार

बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में नए साल के पहले ही दिन एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक गांव में घर में अकेली मौजूद युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या की घटना हुई।

बताया जा रहा है कि 18 वर्षीय युवती जब घर में अकेली थी, तभी उसका पड़ोसी किसान, जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष थी, मौके का फायदा उठाकर घर में घुस आया। आरोप है कि उसने युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस दौरान खुद को बचाने के लिए युवती ने घर में रखे फरसे से किसान के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद युवती ने डंडे से पीटकर उसकी जान ले ली।

घटना के बाद युवती कथित तौर पर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ खुद पुलिस चौकी पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने युवती के खुद चौकी पहुंचने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर बबेरू के क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक का शव घर के अंदर अर्धनग्न अवस्था में मिला। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और हत्या में प्रयुक्त फरसा भी बरामद कर लिया गया है।

वहीं मृतक की पत्नी ने अलग आरोप लगाते हुए कहा है कि युवती उनके पति को खाने का बहाना बनाकर अपने घर ले गई थी। पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। युवती ने पूछताछ में बताया है कि उसने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments