23.5 C
Agra
Homeमनोरंजनघर छोड़कर सितारा बनीं शहनाज गिल: बगावत से लेकर बॉलीवुड तक का...

घर छोड़कर सितारा बनीं शहनाज गिल: बगावत से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

फिल्मी दुनिया में कदम रखना आसान नहीं होता — खासकर तब, जब आपका परिवार इस सपने के खिलाफ खड़ा हो। लेकिन कुछ लोग किस्मत नहीं, अपनी मेहनत से कहानी लिखते हैं। ऐसी ही कहानी है शहनाज गिल की, जिन्होंने हीरोइन बनने के लिए परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर घर छोड़ दिया था। पंजाब की इस लड़की ने बचपन से ही एक्टिंग का सपना देखा था, लेकिन जब घरवालों ने मना किया, तो उन्होंने ठान लिया — “अब तो हीरोइन बनकर ही घर लौटूंगी!” परिवार से रिश्ते टूटे, लेकिन हौसला नहीं टूटा।

बिग बॉस से बदली किस्मत

जब शहनाज ने सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में एंट्री ली, तो उनके मासूम अंदाज़ और चुलबुले स्वभाव ने सबका दिल जीत लिया। धीरे-धीरे वह शो की सबसे प्यारी और चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बन गईं। अपने “मस्तीभरे” अंदाज़ से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई और टॉप 5 तक पहुंचीं। शो के दौरान उन्होंने पहली बार बताया कि कैसे अपने एक्टिंग के सपने के लिए उन्होंने घर छोड़ा और परिवार से दूरी बना ली थी। लेकिन जब पिता उनसे मिलने बिग बॉस हाउस पहुंचे, तो वो पल उनके लिए बेहद इमोशनल रहा।

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ता

बिग बॉस के घर में शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं। उनकी केमेस्ट्री फैंस की फेवरेट बन गई। हालांकि, सिद्धार्थ के निधन ने शहनाज की जिंदगी में गहरा खालीपन छोड़ दिया। वह लंबे वक्त तक इस सदमे से उबर नहीं पाईं, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और अपने काम पर लौट आईं।

अब ‘इक कुड़ी’ से मचा रहीं धूम

बिग बॉस के बाद शहनाज ने कई म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया और फिर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद थैंक यू फॉर कमिंग में भी उनकी अदाकारी की तारीफ हुई।

अब वह अपनी पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। दर्शक फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को खूब पसंद कर रहे हैं।

संघर्ष से सफलता तक

घर से भागने वाली शहनाज गिल आज लाखों दिलों की धड़कन हैं। उन्होंने दिखा दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो दुनिया झुक जाती है। कभी परिवार से दूर रहने वाली ये “पंजाब दी शेरनी” अब न सिर्फ फेमस हैं, बल्कि घरवालों का प्यार भी दोबारा जीत चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments