9.1 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशघने कोहरे में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार-ट्रक टक्कर में तीन...

घने कोहरे में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार-ट्रक टक्कर में तीन की मौत, सात गंभीर

घने कोहरे के कारण सोमवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरपीपुर के पास सुबह करीब 8:20 बजे लखनऊ से आजमगढ़ जा रही तेज रफ्तार कार आगे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।n हादसे में कार चला रहे सिकंदर (27), शंभूलाल (55) निवासी तेवखार, सरायमीर (आजमगढ़) और सुरेंद्र (30) निवासी गुड़ियावा, आजमगढ़ की मौत हो गई। सिकंदर और सुरेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि शंभूलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना में कार सवार कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सुरेंद्र की पत्नी खुशबू (27), उनकी छह वर्षीय बेटी सनाया, शंभूलाल की पत्नी मीना देवी (35), बेटा कोहिनूर (16), बड़ी बेटी उजाला (24), छोटी बेटी रोशनी (15) और सबसे छोटा बेटा अंश (12) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सीएचसी दोस्तपुर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबेडकरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ पांडेय ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना अत्यधिक गति और कोहरे के कारण हुई। वहीं, सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में कार चालक की लापरवाही सामने आई है। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से ट्रक से अलग कराया गया और रिकवरी वैन से हटाने की व्यवस्था की गई। जयसिंहपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मिश्र ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments