फतेहाबाद के निबोहरा क्षेत्र के पुरा मोहरदिल गांव में लंबे समय से आवारा गौवंश किसानों के लिए बड़ी चुनौती बने हुए थे। खेतों में फसल नुकसान और सड़कों पर दुर्घटना की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने मिलकर एक विशेष अभियान चलाया।

ग्राम चमरौली के प्रधान प्रतिनिधि राधा मोहन ने ग्रामीणों के सहयोग से आवारा पशुओं को इकट्ठा कर सुरक्षित रूप से कौलारा कलां स्थित गौशाला पहुंचवाया। अभियान के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक गौवंश पकड़े गए, जिन्हें ट्रॉली और अन्य उपयुक्त वाहनों की मदद से गौशाला भेजा गया।
राधा मोहन ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाना जरूरी था। ग्रामीणों ने भी अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ग्रामीण दिनेश कुमार ने इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि इससे खेतों व गलियों में हो रही दिक्कतों में काफी कमी आएगी। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे अभियान समय-समय पर आयोजित किए जाएँ, ताकि आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।


