23.5 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में CM योगी ने भरा SIR फॉर्म, मतदाताओं से की सक्रिय...

गोरखपुर में CM योगी ने भरा SIR फॉर्म, मतदाताओं से की सक्रिय भागीदारी की अपील

उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में स्वयं गणना प्रपत्र भरकर अधिकारियों को सौंप दिया। इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं से इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।

सोशल मीडिया पर संदेश साझा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सत्यापित मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला होते हैं, इसलिए हर पात्र व्यक्ति को SIR फॉर्म अवश्य भरना चाहिए। उन्होंने लिखा कि उनका यह कदम लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का छोटा परंतु महत्वपूर्ण प्रयास है।

बता दें कि बिहार में पहले चरण के कार्य पूरे होने के बाद अब दूसरा चरण अंडमान एंड निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में जारी है। यह गणना प्रक्रिया 4 नवंबर 2025 से शुरू होकर 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी, जबकि संशोधित अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

इसी क्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने गाजियाबाद और सहारनपुर में पार्टी पदाधिकारियों और बीएलए-1 प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को मुरादाबाद में समीक्षा बैठक को संबोधित किया।

इससे पहले रक्षा मंत्री और लखनऊ से तीन बार सांसद रहे राजनाथ सिंह ने भी रविवार को अपना गणना फॉर्म भरकर एसडीएम सदर मनोज सिंह को सौंपा। चुनाव आयोग की 17 नवंबर की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में 98.32% यानी 50,11,75,907 फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं, जबकि 4,42,64,069 फॉर्म डिजिटाइज हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 15,27,32,201 फॉर्म वितरित और 19,57,407 फॉर्म डिजिटल किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments