रेणुका–दीप्ति की घातक गेंदबाजी, शेफाली की तूफानी पारी से भारत ने श्रीलंका को रौंदा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना दबदबा पूरी तरह साबित कर दिया है। दूसरे टी20 मुकाबले में 8 विकेट की शानदार जीत दर्ज करते हुए भारत ने सीरीज में 3-0 की ऐसी बढ़त बना ली है, जिसे अब कोई छीन नहीं सकता। भले ही आगे के दोनों मैच भारत हार भी जाए, ट्रॉफी उसी के नाम रहेगी।
गेंदबाजों का कहर, बल्लेबाजों की मुहर
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। रेणुका सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों के सामने श्रीलंका की बल्लेबाज टिक नहीं सकीं और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 112 रन ही बना पाई।

शेफाली की तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। शेफाली ने महज कुछ ही ओवरों में मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया और 79 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को आसानी से जीत तक पहुंचा दिया।
कप्तान हरमनप्रीत का बड़ा बयान
मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के प्रदर्शन की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि वनडे विश्व कप के बाद टीम ने अपने खेल के स्तर को और ऊपर उठाने पर खास फोकस किया है, खासकर टी20 फॉर्मेट में आक्रामक क्रिकेट खेलने पर।
हरमनप्रीत ने गेंदबाजों को जीत का असली हीरो बताते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट में मजबूत गेंदबाजी जीत की सबसे बड़ी कुंजी होती है और रेणुका व दीप्ति जैसी खिलाड़ी टीम को लगातार ब्रेकथ्रू दिलाती हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच बनीं रेणुका
शानदार गेंदबाजी के लिए रेणुका सिंह ठाकुर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। कुल मिलाकर, भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ न सिर्फ सीरीज पर कब्जा जमाया, बल्कि आने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी अपने इरादे साफ कर दिए हैं।


