देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने गुजरात में अपने उत्पादन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) से खोराज औद्योगिक क्षेत्र में जमीन खरीदने और वहां विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, इस परियोजना के तहत उत्पादन क्षमता को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर सालाना 10 लाख वाहन तक किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण, उसके विकास और तैयारी से जुड़ी गतिविधियों पर कुल 4,960 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है, जिसे बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की है। मारुति सुजुकी ने स्पष्ट किया कि कुल निवेश राशि का अंतिम निर्धारण क्षमता विस्तार के अलग-अलग चरणों के अनुसार किया जाएगा, जिसे भविष्य में बोर्ड की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। इस परियोजना के लिए फंडिंग आंतरिक संसाधनों और बाहरी कर्ज दोनों के माध्यम से की जाएगी।
फिलहाल कंपनी की उत्पादन इकाइयां गुरुग्राम, मानेसर और खरखौदा (हरियाणा) तथा हंसलपुर (गुजरात) में स्थित हैं। इन सभी संयंत्रों को मिलाकर कंपनी की मौजूदा उत्पादन क्षमता करीब 24 लाख वाहन प्रतिवर्ष है, जबकि स्थापित कुल क्षमता लगभग 26 लाख वाहन सालाना है। इसमें सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड की इकाइयां भी शामिल हैं, जिनका अब कंपनी में विलय हो चुका है।
कंपनी ने बताया कि वर्तमान उत्पादन क्षमता का लगभग पूरा उपयोग किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने वर्ष 2024 में यह घोषणा की थी कि मारुति सुजुकी इंडिया गुजरात में दूसरी विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी, जिसमें करीब 35,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 लाख वाहन होगी।


