23.5 C
Agra
Homeदेशगुजरात में अंबानी परिवार की दिव्य पूजा, ट्रंप जूनियर बने खास मेहमान

गुजरात में अंबानी परिवार की दिव्य पूजा, ट्रंप जूनियर बने खास मेहमान

शिव मंदिर में भव्य आयोजन, बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों की भी मौजूदगी

सौराष्ट्र के गिर परिसर में हाल ही में अंबानी परिवार ने एक नए निर्मित शिव मंदिर में आयोजित विस्तृत प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। इस पवित्र अवसर पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और उनके तीनों बच्चे—आकाश, ईशा और अनंत—पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे। बहुएं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के साथ दामाद आनंद पीरामल ने भी अनुष्ठानों में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। परिवार के सामूहिक पूजन से माहौल भक्तिभाव और परंपरा से सराबोर नजर आया।

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की विशेष उपस्थिति

इस कार्यक्रम की खास बात थी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का आगमन। अंबानी परिवार के निमंत्रण पर वे गुजरात पहुंचे और न केवल गिर मंदिर में दर्शन किए, बल्कि जामनगर में अनंत अंबानी द्वारा संचालित वाइल्डलाइफ़ रेस्क्यू व रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट ‘वंतारा’ का भी अवलोकन किया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वे मंदिर में नंगे पैर खड़े नजर आए और अनंत अंबानी के संकेत पर श्रद्धा से झुककर प्रार्थना भी की। शाम को वे अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ अंबानी परिवार द्वारा आयोजित निजी डांडिया नाइट में शामिल हुए और गरबा का आनंद उठाया।

फिल्म और खेल जगत की हस्तियों ने बढ़ाई शोभा

पूरे आयोजन में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की नामचीन शख्सियतों ने उपस्थिति दर्ज कराई। अभिनेता आमिर खान अपनी साथी गौरी स्प्रैट के साथ पहुंचे। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी अपनी मौजूदगी से समारोह में चार चांद लगा दिए। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शान और बढ़ा दी। सोशल मीडिया पर फैली तस्वीरें दिखाती हैं कि मेहमान श्रद्धा से मंत्रोच्चारण, आरती और अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लेते दिखे। रणवीर सिंह जोश से मंत्रों के बीच हाथ उठाते नजर आए, जबकि दीपिका लाल साड़ी में बेहद आकर्षक लग रही थीं।

पूरे परिवार की भक्ति में डूबती झलक

अनुष्ठानों के दौरान पवित्र प्रसाद का वितरण, सामूहिक हवन और विशेष शिव पूजन संपन्न हुआ, जिसमें मुकेश अंबानी ने प्रमुख भूमिका निभाई। नीता अंबानी और परिवार के बाकी सदस्यों ने भी पूरी भक्ति के साथ रस्में निभाईं। भस्म आरती, प्राण-प्रतिष्ठा और पारंपरिक मंत्रोच्चारण के बीच उपस्थित हर व्यक्ति को गहरी आध्यात्मिक अनुभूति हुई। परिवार, मित्रों, आध्यात्मिक गुरुओं, फिल्म सितारों और खेल जगत की दिग्गज हस्तियों की एक साथ उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments