9.9 C
Agra
Homeट्रेंडिंगगांधी परिवार में जश्न, रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग से की सगाई

गांधी परिवार में जश्न, रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग से की सगाई

सात साल की दोस्ती से सगाई तक: रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की नई शुरुआत

गांधी–नेहरू परिवार में एक बार फिर जश्न की वजह बनी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय की साथी अवीवा बेग के साथ सगाई कर ली है। यह खास मौका बेहद निजी माहौल में मनाया गया, लेकिन जैसे ही खबर बाहर आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। सूत्रों के अनुसार, रेहान और अवीवा की दोस्ती करीब सात साल पहले शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे एक मजबूत रिश्ते में बदल गई। रेहान ने सादगी भरे और निजी अंदाज में अवीवा को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार किया। दोनों परिवारों की रज़ामंदी के बाद सगाई की रस्म पूरी हुई।

अवीवा बेग: पहचान अपने काम से

अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली एक चर्चित फोटोग्राफर हैं और ‘एटेलियर 11’ की को-फाउंडर हैं। यह फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस देशभर के कई नामी ब्रांड्स के साथ काम करता है और विज्ञापन फिल्मों से लेकर शॉर्ट फिल्म्स तक का निर्माण करता है। अवीवा की पहचान किसी प्रसिद्ध परिवार से नहीं, बल्कि उनकी रचनात्मक सोच और कला से बनी है।

कला जगत में खास मुकाम

अवीवा का काम कई प्रतिष्ठित कला मंचों पर सराहा गया है। ‘यू कैन नॉट मिस दिस’ (2023), ‘द इल्यूसरी वर्ल्ड’ (2019) जैसी प्रदर्शनियों से लेकर इंडिया डिजाइन ID और K2 इंडिया जैसे प्लेटफॉर्म्स तक, उनकी फोटोग्राफी ने अलग पहचान बनाई है। उनकी तस्वीरें केवल सौंदर्य नहीं दिखातीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों और मानवीय भावनाओं को भी सामने लाती हैं।

पढ़ाई से प्रोफेशन तक

अवीवा ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की। आज वह एक सफल प्रोफेशनल फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं, जिनका काम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पब्लिकेशन्स में प्रकाशित हो चुका है।

खेल, प्रकृति और कैमरा

बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी अवीवा कभी राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। उन्हें प्रकृति से गहरा लगाव है—जंगल, पहाड़ और रेगिस्तान उनकी फोटोग्राफी के पसंदीदा विषय हैं। यात्राएं, नए अनुभव और अनदेखी कहानियों को कैमरे में कैद करना उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है। जहां रेहान वाड्रा अक्सर अपनी मां प्रियंका गांधी के साथ सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आते हैं, वहीं अवीवा अपनी क्रिएटिव दुनिया में पूरी तरह सक्रिय हैं। अब यह जोड़ी एक नए अध्याय की ओर बढ़ चुकी है, जहां सार्वजनिक जीवन और निजी सपनों का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments