12 C
Agra
Homeउत्तर प्रदेशगला रेतकर प्रेमी युगल की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा

गला रेतकर प्रेमी युगल की हत्या, पोस्टमार्टम में खुलासा

अवैध प्रेम बना मौत की वजह, गला रेतकर प्रेमी युगल को उतारा मौत के घाट

शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, पोस्टमार्टम में गला रेतने से मौत की पुष्टि

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रेमी युगल की हत्या गला रेतकर की गई। रिपोर्ट के अनुसार दोनों के शरीर पर मारपीट के कई गंभीर निशान भी पाए गए हैं। जैसे ही युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव गढ़िया सुहागपुर पहुंचा, पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रविवार देर रात दोनों शवों को गांव से पोस्टमार्टम हाउस लाया गया था। सोमवार दोपहर बाद महिला चिकित्सक सहित तीन डॉक्टरों की टीम ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया। जांच में मौत का मुख्य कारण गला रेतना बताया गया, जबकि पिटाई के स्पष्ट निशान भी दोनों शवों पर मौजूद थे।

दोपहर के समय मृतक दीपक का शव गांव लाया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस की निगरानी में कुछ समय तक शव घर पर रखा गया, जिसके बाद खेत में उसका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, शाम को शिवानी का शव परिजन धुमरी के पास काली नदी किनारे ले गए, जहां गड्ढा खोदकर उसका अंतिम संस्कार (दफन) किया गया। इस दौरान भी एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात रहा।

इस मामले में शिवानी के तहेरे भाई रामशंकर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शनिवार को दीपक जबरन घर में घुस आया था और 40 हजार रुपये नकद व दो सोने की अंगूठियां चोरी कर ले गया। पुष्टि होने पर उसे चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद दीपक नहीं माना और रविवार को फिर शिवानी से मिलने पहुंच गया। पड़ोस के एक बंद मकान में दोनों को साथ देखे जाने के बाद शिवानी के पिता और भाई ने उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद यह दर्दनाक घटना घटित हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments