गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा शहर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां लालच, अवैध संबंध और साजिश ने एक युवक की जान ले ली। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी और फिर उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में सारा सच उजागर हो गया।

रात के अंधेरे में अंजाम दी गई वारदात
यह घटना 30 दिसंबर 2025 की रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान दिनेश सूर्यभान डोंगरवार (33) के रूप में हुई है, जो घेवरधा गांव का निवासी था। पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में उसकी पत्नी रेखा डोंगरवार (28) और उसका प्रेमी विश्वा सांगोळे (25) मुख्य आरोपी हैं।
सरकारी सहायता बनी विवाद की जड़
दिनेश और रेखा ने अंतरजातीय विवाह किया था, जिसके चलते उन्हें शासन की योजना के तहत करीब ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली थी। बताया जा रहा है कि इसी रकम को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। रेखा उस राशि का आधा हिस्सा चाहती थी, लेकिन दिनेश इसके लिए तैयार नहीं था। इसी विवाद ने बाद में खौफनाक रूप ले लिया।
झगड़ा, साजिश और बेरहमी से हत्या
घटना वाली रात रेखा का प्रेमी विश्वा घर में मौजूद था। पति-पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हिंसा में बदल गया। आरोप है कि पहले दिनेश के गले पर चाकू से वार किया गया, फिर फर्श की टाइल्स के नुकीले टुकड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।
सड़क हादसा दिखाने की नाकाम कोशिश
हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने घर में फैले खून को साफ किया और शव को टू-व्हीलर पर लादकर कुरखेड़ा से लगे **सती नदी क्षेत्र में फेंक दिया। बाइक को भी पास में गिरा दिया गया ताकि मामला सड़क दुर्घटना लगे। लेकिन घर से नदी क्षेत्र तक जगह-जगह मिले खून के निशानों ने पुलिस को शक में डाल दिया और पूरी साजिश बेनकाब हो गई।
पूछताछ में टूट गया झूठ का किला
यह वारदात राणा प्रताप वार्ड में प्रतिभा बोरकर के मकान में किराए से रह रहे दंपती के घर में हुई थी। सूचना मिलते ही कुरखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 338(a), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पूरे प्रकरण की जांच एसडीपीओ रविंद्र भोसले के मार्गदर्शन में थानेदार महेंद्र वाघ और उनकी टीम कर रही है।


