9.9 C
Agra
Homeआगराखेरागढ़ में विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खेरागढ़ में विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खेरागढ़। मंडी समिति मैदान में गुरुवार को आयोजित विधायक खेलकूद प्रतियोगिता में खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालक–बालिकाओं ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल जैसी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का बेहतरीन परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने गुब्बारे उड़ाकर किया, जबकि तहसीलदार सतेंद्र कुमार ने झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता की शुरुआत कराई।

एथलेटिक्स की विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की। 100 मीटर बालिका सीनियर वर्ग में कृष्णा, जूनियर में राखी और सब-जूनियर वर्ग में तेजस्विनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अजय, 200 मीटर में मोहित और 400 मीटर में ललित विजेता रहे। वहीं सब-जूनियर वर्ग में 100 मीटर में सुमित और 800 मीटर में सचिन ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग में 100 व 200 मीटर में रोहित कुमार तथा 400 मीटर दौड़ में दशरथ प्रथम रहे।

प्रतियोगिता के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया और विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, एसडीएम ऋषि राव, खंड विकास अधिकारी सुष्मिता यादव सहित प्रमोद कुशवाह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments