12 C
Agra
Homeदुनियाखुशियों की रात बनी त्रासदी, क्रांस-मोंटाना के बार में आग से 47...

खुशियों की रात बनी त्रासदी, क्रांस-मोंटाना के बार में आग से 47 लोगों की मौत

नए साल के जश्न में मातम: स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना में आग से 47 लोगों की मौत

स्विट्ज़रलैंड के मशहूर स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया है। इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की मुख्य वजह ‘फ्लैशओवर’ की स्थिति हो सकती है, जिसके कारण आग ने कुछ ही पलों में भयावह रूप ले लिया।

यह हादसा वैले कैंटन के अल्पाइन क्षेत्र में स्थित ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नामक बार में हुआ, जहां नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और बार के अंदर भारी तबाही मच गई।

वैले कैंटन की अटॉर्नी जनरल बेआत्रिस पिलू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जांच एजेंसियां यह समझने की कोशिश कर रही हैं कि क्या फ्लैशओवर के चलते अचानक विस्फोट जैसी स्थिति बनी, जिससे आग बेकाबू हो गई। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़ी कई संभावनाओं की जांच की जा रही है। चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और घटनास्थल से बरामद मोबाइल फोनों की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है। फिलहाल, आग लगने की पूरी समयरेखा स्पष्ट नहीं हो सकी है।

फ्लैशओवर को समझाते हुए बताया गया कि अमेरिकी नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन के अनुसार, यह स्थिति तब बनती है जब किसी बंद जगह में गर्म गैसें ऊपर छत के पास इकट्ठा होकर तापमान को अचानक बेहद बढ़ा देती हैं। इसके कारण वहां मौजूद लगभग सभी ज्वलनशील वस्तुएं एक साथ आग पकड़ लेती हैं।

स्विस अधिकारियों ने साफ किया है कि इस हादसे को किसी भी तरह से आतंकवादी घटना नहीं माना जा रहा है। आग लगने के बाद आपातकालीन सेवाएं पूरी रात राहत और बचाव कार्य में जुटी रहीं। घायलों को निकालने के लिए कई एंबुलेंस और बचाव हेलीकॉप्टर लगाए गए। फिलहाल मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है और फॉरेंसिक टीमें मौके पर जांच में लगी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments