22.8 C
Agra
HomeUncategorizedखुर्दा से दिल दहला देने वाली खबर: चिप्स के पैकेट में मिले...

खुर्दा से दिल दहला देने वाली खबर: चिप्स के पैकेट में मिले गुब्बारे ने ली मासूम की जान

ओडिशा के खुर्दा जिले के बेगुनिया ब्लॉक अंतर्गत निधिपुर गांव में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। यहां चिप्स के पैकेट के अंदर मिले एक छोटे से गुब्बारे के कारण छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान तापस पैकराय के रूप में हुई है, जो अभय पैकराय का बेटा था। परिजनों के अनुसार, तापस ट्यूशन से घर लौटने के बाद घर में रखे चिप्स खाने लगा। पैकेट खोलने पर उसे भीतर एक छोटा गुब्बारा मिला। मासूम ने उसे खिलौना समझकर मुंह से फुलाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश गुब्बारा अचानक उसके गले में फंस गया। इसके बाद उसे सांस लेने में तेज परेशानी होने लगी।

इलाज के दौरान नहीं बच सकी जान

बच्चे की हालत बिगड़ते देख परिवार वाले तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने गले में फंसे गुब्बारे को निकालने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। स्थिति गंभीर होने पर बच्चे को खुर्दा जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर किया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस दर्दनाक घटना से पूरे निधिपुर गांव में शोक की लहर फैल गई है। माता-पिता सदमे में हैं और लगातार रो रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बच्चों के खाने-पीने की चीजों में इस तरह की खतरनाक वस्तुएं कैसे पहुंच रही हैं।

पिता ने सुनाई दर्दभरी आपबीती

मृतक के पिता अभय पैकराय ने बताया कि उनका बेटा शाम करीब साढ़े छह बजे ट्यूशन से लौटा था और कुछ खाने की जिद कर रहा था। वे बाहर से नाश्ता लेने गए थे, तभी घर के सामने भीड़ जमा होने की खबर मिली। बाद में उन्हें पता चला कि चिप्स के पैकेट से निकाले गए गुब्बारे को फुलाते समय वह तापस के गले में फंस गया और उसकी जान चली गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments