23.5 C
Agra
Homeदेशखालिस्तानी धमकियों के बीच दिलजीत दोसांझ बोले — “टेंशन नहीं लेनी”

खालिस्तानी धमकियों के बीच दिलजीत दोसांझ बोले — “टेंशन नहीं लेनी”

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खालिस्तानी समूहों की धमकियों के बावजूद मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ पूरी शांति और सकारात्मकता के साथ अपने प्रशंसकों से जुड़े रहे। एडिलेड में हुए एक ज़बरदस्त लाइव शो के बाद दिलजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फैंस का आभार जताया और उन्हें जीवन में हर हाल में सकारात्मक बने रहने का संदेश दिया।

दिलजीत ने पंजाबी में लिखा — “एडिलेड बाउट प्यार.. तुसी सारे चढ़दी कला च रहो, हसदे रहो। सिचुएशन जिदान दियान मर्जी होन, तुहाडे एक्शन ते तुहाडा कंट्रोल आ। साडी ब्रीथ ते वी सदा कंट्रोल नी… ओह वी ओडी मर्जी आ। फेर किस गल दी टेंशन लैनी? टेंशन मित्रां नु है नी।”

इसका मतलब है — “एडिलेड से ढेर सारा प्यार… मुस्कुराते रहो और सकारात्मक रहो। हालात चाहे जैसे भी हों, हमारे कर्म हमारे नियंत्रण में हैं। सांस तक पर हमारा बस नहीं, तो टेंशन किस बात की?”
यह पोस्ट ऐसे समय आई है जब खालिस्तानी समर्थक संगठनों ने मेलबर्न में उनके शो को बाधित करने की धमकी दी थी। ये धमकियां उस समय से बढ़ी हैं जब दिलजीत ने कौन बनेगा करोड़पति 17 के सेट पर अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे। समूहों ने इस घटना को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जोड़ते हुए आपत्ति जताई थी।
हालाँकि, दिलजीत ने इस पर साफ किया था कि उनका उद्देश्य किसी का प्रचार करना नहीं था — वे शो में केवल पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चंदा जुटाने गए थे।
विवादों के बीच भी, दिलजीत अपने प्रशंसकों को बार-बार यही संदेश दे रहे हैं — “चढ़दी कला चुनो, मुस्कुराते रहो, और टेंशन किसी चीज़ की मत लो।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments