बस संचालन सुरक्षित रखने को आगरा में चालकों-परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

घने कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाते हुए सोमवार को आगरा के आईएसबीटी परिसर में रोडवेज चालक और परिचालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। बस संचालन के दौरान सामने आ रही चुनौतियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई। शिविर में चालक-परिचालकों की आंखों की गहन जांच की गई, ताकि कोहरे में देखने से जुड़ी किसी भी समस्या का समय रहते पता लगाया जा सके। इसके अलावा एचआईवी जांच सहित अन्य जरूरी चिकित्सकीय परीक्षण भी किए गए।
स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टरों की टीम पूरे दिन जांच प्रक्रिया में सक्रिय रही। अधिकारियों के मुताबिक दोपहर तक लगभग 150 चालक और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण पूरा किया जा चुका था। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का मकसद कर्मचारियों की सेहत पर नजर रखने के साथ-साथ सड़क पर सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। विभाग की योजना है कि आने वाले समय में इस तरह के शिविर अन्य बस डिपो में भी आयोजित किए जाएं।


