प्रेम प्रसंग के बीच टूटा परिवार, कैथा गांव में युवक की संदिग्ध मौत

बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथा गांव में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान गांव निवासी गोपाल पंजिकार के 30 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार उर्फ सेठो पंजिकार के रूप में की गई है। परिजनों ने इस मामले में अनुज की पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर साजिश के तहत हत्या कराने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में शंभूगंज थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर से फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं।
पत्नी के संबंधों से था परेशान, तनाव में चल रहा था युवक
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, अनुज बीते कई दिनों से मानसिक रूप से बेहद परेशान था। बताया गया कि उसकी पत्नी नेहा पंजिकार पिछले करीब 25 दिनों से अपने प्रेमी आदर्श प्रताप के साथ रह रही थी। इस बात ने अनुज को अंदर से तोड़ दिया था। घटना वाले दिन भी वह सुबह घर से शंभूगंज गया था और शाम को लौटने के बाद अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत करने लगा। परिजनों ने एक स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया, जिसने दवा दी, लेकिन कुछ ही देर में अनुज की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक एंटीबायटिक दवा भी बरामद की है, जिसकी जांच की जा रही है।
गुजरात से पत्नी की जिद पर बच्चों को भेजा था घर
मृतक के स्वजनों ने बताया कि अनुज रोज़गार के लिए गुजरात में रहता था और वहीं पत्नी व दो छोटी बेटियों के साथ जीवन यापन कर रहा था। लगभग एक माह पहले पत्नी के दबाव में उसने दोनों बेटियों को ट्रेन से घर भेज दिया। भागलपुर जंक्शन तक पति-पत्नी के बीच बातचीत होती रही, लेकिन इसके बाद नेहा अपने प्रेमी के साथ शंभूगंज स्थित उसके घर चली गई और अनुज से हमेशा के लिए रिश्ता खत्म करने की बात कह दी।
तीन साल से चल रहा था प्रेम संबंध
ग्रामीणों के मुताबिक, नेहा और आदर्श प्रताप के बीच बीते तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। एक सप्ताह पहले अनुज ने पत्नी को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाते हुए शंभूगंज थाना में आवेदन भी दिया था। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया, जहां नेहा ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद से अनुज और ज्यादा तनाव में रहने लगा। अनुज दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई नीरज पंजिकार दिल्ली में रहकर काम करता है। घटना के बाद से पत्नी नेहा पंजिकार और प्रेमी आदर्श प्रताप फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ अमर विश्वास ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।


