लिवर कैंसर की आशंका के बीच भावुक हुईं दीपिका कक्कड़, बोलीं—‘डर के बावजूद आगे बढ़ना है’

टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें लिवर कैंसर होने की जानकारी मिली है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी सभी मेडिकल रिपोर्ट्स फिलहाल नॉर्मल आ रही हैं, फिर भी वह लगातार मानसिक और शारीरिक संघर्ष का सामना कर रही हैं।
रोज बदल रही है तबीयत
वीडियो में दीपिका ने कहा कि उनका मन अक्सर डांवाडोल रहता है— “कभी बहुत उम्मीद दिखती है, तो कभी अचानक डर सताने लगता है। दिल और दिमाग इतना सब झेल नहीं पा रहे।” उन्होंने बताया कि हर दिन कोई नया लक्षण सामने आ जाता है—कभी थायरॉइड लेवल में उतार-चढ़ाव, कभी हार्मोनल बदलाव, तो कभी त्वचा का जरूरत से ज्यादा रूखा पड़ जाना। हाथ फटने लगे हैं, कान और गले में दबाव महसूस होता है, और नाक में लगातार सूखापन बना रहता है।
“डर के बावजूद आगे बढ़ना होगा”
अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में दीपिका ने कहा कि यह सफर बेहद थकाने वाला है, लेकिन रुकना विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा, “दो ही रास्ते हैं—या तो डर के आगे बैठ जाएं, या फिर डर के साथ ही आगे बढ़ते रहें। मैं आगे बढ़ने का रास्ता चुनना चाहती हूं।”
कैंसर से जूझ रहे लोगों को संदेश
दीपिका ने देशभर में कैंसर से लड़ रहे लोगों को हिम्मत देते हुए कहा— “हौसला मत छोड़ो। खुद को समझाते रहो कि सब ठीक होगा। अल्लाह पर भरोसा रखो।”
दीपिका की निजी जिंदगी
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी 2018 को उत्तर प्रदेश के मौदहा में शादी की थी। दोनों का दो साल का बेटा रुहान है। यह कपल अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। फैंस लगातार दीपिका की सेहत में सुधार की दुआ कर रहे हैं।


