यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर युद्ध की भयावहता से कांप उठी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमिर ज़ेलेंस्की की प्रस्तावित मुलाकात से ठीक पहले रूस ने शनिवार को कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से बड़ा हमला किया। इस अचानक हुए हमले ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। हमले के बाद राजधानी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे कीव अंधेरे में डूब गया। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय रही और कई हमलों को हवा में ही नष्ट करने का दावा किया गया है।
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब ज़ेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि यदि रूस कम से कम 60 दिनों के युद्धविराम पर सहमत होता है, तो वे ट्रंप की प्रस्तावित शांति योजना पर देश में जनमत संग्रह कराने के लिए तैयार हैं। उनके मुताबिक, अमेरिका और यूक्रेन के बीच समझौते के ज्यादातर बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है और सुरक्षा गारंटी को भी लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप और ज़ेलेंस्की की मुलाकात से ठीक पहले किया गया यह हमला यूक्रेन पर दबाव बनाने की रणनीति हो सकता है। माना जा रहा है कि रूस चाहता है कि कीव उसकी शर्तों के प्रति अधिक लचीला रुख अपनाए। रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस लंबे युद्धविराम के बजाय कम अवधि की सहमति चाहता है। रविवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में होने वाली ट्रंप–ज़ेलेंस्की बैठक में क्षेत्रीय विवादों और भविष्य की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा होनी है। ट्रंप की 20 बिंदुओं वाली शांति योजना लगभग पूरी मानी जा रही है, हालांकि डोनबास क्षेत्र को लेकर अब भी मतभेद बने हुए हैं।


