समझौते के बदले क्षेत्र सौंपने से इनकार, जेलेंस्की का कड़ा रुख
रूस के साथ समझौते के लिए अमेरिका के बढ़ते दबाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि उनका देश अपने किसी भी हिस्से को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। यूरोपीय देशों का समर्थन मजबूत करने के प्रयास में जुटे जेलेंस्की ने कहा कि रूस लगातार यूक्रेन से क्षेत्रीय रियायत की मांग कर रहा है, लेकिन उनका देश ऐसा कभी स्वीकार नहीं करेगा।
सोमवार रात व्हाट्सएप के जरिए पत्रकारों से बातचीत में जेलेंस्की ने कहा, “हम अपने किसी भी इलाके को देने पर विचार तक नहीं कर सकते। हमारा संविधान, अंतरराष्ट्रीय कानून और नैतिक जिम्मेदारी हमें इसकी इजाज़त नहीं देते।”
इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘पोलिटिको’ को दिए इंटरव्यू में एक बार फिर जेलेंस्की से अमेरिका के शांति प्रस्ताव को मानने की अपील की, जिसमें रूस को कुछ क्षेत्र सौंपने की बात शामिल है। हालांकि, यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी इस सुझाव को सिरे से खारिज कर चुके हैं।
मंगलवार को जेलेंस्की ने रोम के पास स्थित पोप निवास कास्टेल गंडोल्फो में पोप लियो 14वें से भेंट की। वे इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से भी चर्चा करेंगे। वेटिकन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पोप ने संवाद की प्रक्रिया जारी रखने पर ज़ोर दिया है और मौजूदा कूटनीतिक प्रयासों से न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की उम्मीद जताई है।
इससे पहले लंदन में जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ अहम बैठकें कीं। इसी बीच यूक्रेन और अमेरिका के प्रतिनिधियों ने तीन दिन की उच्चस्तरीय वार्ता पूरी की, जिसका मकसद अमेरिकी शांति योजना पर बनी असहमतियों को दूर करना था। वार्ता में सबसे बड़ा विवाद डोनबास क्षेत्र को लेकर है, जहां अमेरिका की योजना रूस को नियंत्रण सौंपने का सुझाव देती है। यूक्रेन और यूरोप ने इस प्रस्ताव को सख्ती से नकार दिया है।
जंग के मोर्चे पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने बीती रात देश के अलग-अलग हिस्सों में 110 ड्रोन हमले किए, जिनमें से 84 को वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया। हमलों की वजह से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं रूस का दावा है कि उसने क्रीमिया समेत अपने कई क्षेत्रों में 121 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट किया है।


