12 C
Agra
Homeमनोरंजनकास्टिंग काउच पर मालती चाहर का बड़ा खुलासा:“ डायरेक्टर ने की जबरदस्ती,...

कास्टिंग काउच पर मालती चाहर का बड़ा खुलासा:“ डायरेक्टर ने की जबरदस्ती, समझौता न करने पर हाथ से गया काम”

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और फिल्म ‘जीनियस’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस मालती चाहर इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में बिग बॉस 19 में नजर आ चुकीं मालती ने फिल्म इंडस्ट्री के कड़वे सच, यानी कास्टिंग काउच, पर बेबाकी से अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में झेले गए डरावने अनुभवों का खुलासा किया।

पिता समान समझे डायरेक्टर ने किया गलत व्यवहार

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मालती ने एक हैरान कर देने वाला अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि एक मशहूर और उम्रदराज डायरेक्टर, जिन्हें वह पिता की तरह मानती थीं, ने उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। मालती के मुताबिक, काम खत्म होने के बाद जब उन्होंने उन्हें साइड से गले लगाया, तो डायरेक्टर ने अचानक उनके होंठों पर किस करने की कोशिश की। यह पल उनके लिए बेहद चौंकाने वाला था। मालती ने तुरंत विरोध किया और उसके बाद उनसे कभी संपर्क नहीं रखा।

समझौता न करने की कीमत

मालती ने बताया कि इंडस्ट्री में अगर आप गलत चीजों के आगे झुकने से इनकार कर देते हैं, तो उसका असर आपके करियर पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि कई बार उनका लुक टेस्ट और बाकी सब कुछ फाइनल हो जाता था, लेकिन जैसे ही सामने वाले को पता चलता कि वह किसी तरह का ‘कॉम्प्रोमाइज’ नहीं करेंगी, तो आखिरी समय पर उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया जाता था। ऐसा उनके साथ कई बार हुआ।

पिता की सीख बनी ताकत

मालती के पिता एयरफोर्स में रह चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी परवरिश अनुशासन और मजबूत मूल्यों के साथ हुई। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने हमेशा साफ कहा था कि अगर इंडस्ट्री में काम न मिले तो घर लौट आना, लेकिन कभी अपने उसूलों से समझौता मत करना। मालती का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग आपकी बॉडी लैंग्वेज से ही समझ जाते हैं कि आप किस तरह के इंसान हैं।

लड़कियों के लिए सख्त संदेश

अपनी बात खत्म करते हुए मालती ने कहा कि हर लड़की को अपनी सीमाएं खुद तय करनी चाहिए। उन्होंने साउथ के एक डायरेक्टर का भी जिक्र किया, जिसने उन्हें होटल के कमरे में मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन मालती ने वहां जाने से साफ इनकार कर दिया। उनके मुताबिक, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास ही ऐसी परिस्थितियों में सबसे बड़ी ताकत होते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments