12 C
Agra
Homeआगराकार लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में दो शातिर...

कार लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश दबोचे गए

दो महीने पहले किराए की कार लूटकर चालक को चलती गाड़ी से फेंकने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने आखिरकार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और लूटी गई कार भी बरामद की है। घटना 25 अक्टूबर की है, जब थाना क्षेत्र में दीपक नामक युवक अपनी वैगनार कार को कानपुर ले जाने के लिए किराए पर लेकर निकला था। रास्ते में सवारी बनकर बैठे दो युवकों ने अचानक तमंचे के बल पर कार अपने कब्जे में ले ली और चालक दीपक को चलती कार से नीचे फेंक दिया। पीड़ित की शिकायत पर थाना शिकोहाबाद में मामला दर्ज किया गया था और तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

रविवार रात पुलिस नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित बदमाश इलाके में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव भूड़ा भरथरा के पास सघन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गोली लगने से घायल कर दिया और मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान राजा उर्फ अभिमन्यु निवासी नगरिया यादवान थाना भरथना और मोहित उर्फ राजा निवासी निवाड़ी कला थाना बकेवर, जनपद इटावा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ इटावा जिले में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने ही दो माह पूर्व कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिनकी गिरफ्तारी अब सुनिश्चित की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments