पर्यटन नगरी आगरा में अब खानपान, चाट और चाय की दुकानों को रात 12 बजे तक खोलने की अनुमति मिल गई है। यह फैसला शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने की। मंत्री ने पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी व्यापारी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब कानून-व्यवस्था सामान्य है तो दुकानों को जबरन जल्दी बंद कराने का कोई औचित्य नहीं है।

भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख
बैठक से पहले प्रभारी मंत्री ने भ्रष्टाचार के मामलों पर भी सख्ती दिखाई। फतेहपुर सीकरी में तैनात एक पशु चिकित्सक पर शराब पीकर ड्यूटी करने और गोवंश सुपुर्दगी में अनियमितताओं के आरोप सामने आए। इस पर मंत्री ने तत्काल प्रभाव से चिकित्सक को हटाकर लखनऊ से संबद्ध करने के निर्देश दिए। इसी तरह, बेसिक शिक्षा विभाग में चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) के मामलों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश जिलाधिकारी को दिए गए।
आयुष्मान योजना और अस्पतालों की जांच
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 9.34 लाख से अधिक कार्ड बन चुके हैं। मंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए। सांसद नवीन जैन की शिकायत पर पुष्पांजलि अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारकों को इलाज न देने और दवाएं बाहर से न लेने देने जैसे आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश भी दिए गए।
बिजली, अतिक्रमण और आवास पर निर्देश
टोरंट पावर से जुड़े मामलों में नए कनेक्शन के लिए अनावश्यक एनओसी और अधिक धनराशि मांगने की शिकायतों पर जिलाधिकारी को समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं, अवैध कब्जे की शिकायत पर ईएसआई अस्पताल को नगर आयुक्त की निगरानी में देने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, बेघर लोगों को आवास उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में रहे ये प्रमुख लोग
समीक्षा बैठक में सांसद नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पक्षालिका सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार और जिलाधिकारी अरविंद एम. बंगारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


