उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके कारण तीन यात्रियों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

दिल्ली से बिहार जा रही थी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस दिल्ली से बिहार के सिवान की ओर जा रही थी। घटना तड़के लगभग 3 बजे एक्सप्रेसवे के किमी नंबर 216 के पास अरौल थाना क्षेत्र में हुई। बस का नंबर BR 23 P 9389 बताया गया है।
घायलों का इलाज जारी
दुर्घटना में कुल 27 यात्री घायल हुए। इनमें से 15 लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी बिल्हौर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
तीन यात्रियों की मौत
हादसे में जान गंवाने वाले तीन यात्रियों के शवों का पंचनामा पूरा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई जारी है।


