आय से अधिक संपत्ति: लोकायुक्त की तड़के बड़ी रेड, भारी कैश और सोना जब्त
कर्नाटक में हड़कंप: सरकारी अधिकारियों के ठिकानों से कैश–गहनों का जखीरा मिला

कर्नाटक में लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार सुबह आय से अधिक संपत्ति के संदेह में 10 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, छापों के दौरान टीम को कैश, सोना और करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। बरामद धन-संपत्ति की तस्वीरें सामने आने के बाद यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है।
किन-किन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
- पुट्टस्वामी सी – मुख्य लेखा अधिकारी, टाउन नगर पालिका, मंड्या
- प्रेम सिंह – मुख्य अभियंता, अपर कृष्णा परियोजना, बीदर
- रामास्वामी सी – राजस्व निरीक्षक, हूटगली नगर पालिका, मैसूर
- सुभाष चंद्र – सहायक प्रोफेसर, समाजशास्त्र विभाग, कर्नाटक विश्वविद्यालय, धारवाड़
- सतीश – वरिष्ठ पशु चिकित्सा परीक्षक, प्राथमिक पशु चिकित्सा क्लिनिक, हुइलगोल, धारवाड़
- शेखप्पा – कार्यकारी अभियंता, परियोजना निदेशक कार्यालय, हावेरी
- कुमारस्वामी पी – कार्यालय अधीक्षक, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, बेंगलुरु
- लक्ष्मीपति सीएन – प्रथम श्रेणी सहायक, एसआईएमएस मेडिकल कॉलेज, शिवमोग्गा
- प्रभु जे – असिस्टेंट डायरेक्टर, एग्रीकल्चर सेल्स डिपो, APMC, दावणगेरे
- गिरीश डी एम – सहायक कार्यपालक अभियंता, PWD, मैसूर–मडिकेरी
छापों में क्या-क्या मिला?
- मैसूर में राजस्व निरीक्षक रामास्वामी सी के घर से भारी मात्रा में कैश, सोने के गहने और संपत्ति के पेपर मिले।
- दावणगेरे में APMC के सहायक निदेशक प्रभु जे के ठिकाने से भी लोकायुक्त ने बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण जब्त किए।
- अधिकारियों के कई परिसरों से दस्तावेज मिलने का सिलसिला अभी जारी है।
लोकायुक्त के सूत्रों ने बताया कि छापेमारी पूरी होने के बाद ही कुल बरामद संपत्ति और आगे की कार्रवाई का विस्तृत विवरण जारी किया जाएगा।


