कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (NH-48) पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार लॉरी और एक निजी स्लीपर बस की आमने-सामने टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि बस में सवार 12 यात्रियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को तुरंत हिरियूर और चित्रदुर्ग के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, निजी स्लीपर बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा की ओर जा रही थी। इसी दौरान हिरियूर की तरफ से आ रही एक लॉरी ने लापरवाही से डिवाइडर पार कर लिया और बस से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जो कुछ ही मिनटों में पूरी बस में फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्री बाहर निकलने का मौका नहीं पा सके और बस के अंदर ही फंस गए। हादसे के वक्त बस में कुल 32 यात्री सवार थे। यह बस ‘सी बर्ड’ नाम की निजी सेवा से जुड़ी बताई जा रही है।
बस पूरी तरह जलकर खाक
हादसे के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह आग की लपटों में घिरी हुई थी और आसपास मौजूद लोग बेबस होकर मदद की कोशिश कर रहे थे। आग लगने के बाद बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।
कंडक्टर का बयान
बस चालक हादसे में घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है। वहीं बस कंडक्टर मोहम्मद सलीम को मामूली चोटें आई हैं। उसने बताया, “मैं उस समय सो रहा था। अचानक तेज आवाज आई, खिड़की का शीशा टूट गया और मैं बस से बाहर गिर गया। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं। स्थानीय लोगों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया।”
प्रधानमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।


