9.9 C
Agra
Homeदेशकन्नड़-तमिल टीवी एक्ट्रेस नंदिनी सीएम का 26 साल की उम्र में निधन,...

कन्नड़-तमिल टीवी एक्ट्रेस नंदिनी सीएम का 26 साल की उम्र में निधन, बेंगलुरु में संदिग्ध हालात में मिली मौत

टीवी इंडस्ट्री को झटका: अभिनेत्री नंदिनी सीएम ने बेंगलुरु में की आत्महत्या

कन्नड़ और तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय अभिनेत्री नंदिनी सीएम का बेंगलुरु में निधन हो गया है। वह 26 वर्ष की थीं। इस घटना से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।

पीजी आवास में मिली अभिनेत्री की मौत

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नंदिनी का शव बेंगलुरु के केंगेरी क्षेत्र में स्थित उनके पेइंग गेस्ट कमरे में पाया गया। यह घटना 29 दिसंबर 2025 की तड़के सामने आई, जिसके बाद स्थानीय थाने में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

सुसाइड नोट में मानसिक दबाव का जिक्र

जांच के दौरान पुलिस को कमरे से एक हस्तलिखित नोट मिला है, जिसे नंदिनी ने अपने माता-पिता के नाम लिखा था। नोट में उन्होंने लंबे समय से मानसिक तनाव और अवसाद से जूझने की बात कही है। साथ ही शादी और करियर को लेकर पारिवारिक दबाव का उल्लेख भी किया गया है।
बताया गया है कि पिता के निधन के बाद उन्हें सहानुभूति के आधार पर सरकारी नौकरी का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने अभिनय को अपना भविष्य चुनने का फैसला किया, जिस कारण परिवार में मतभेद चल रहे थे।

अभिनय के सफर की शुरुआत बेल्लारी से

नंदिनी मूल रूप से कर्नाटक के बेल्लारी जिले की रहने वाली थीं। वहीं से उन्होंने पीयूसी की पढ़ाई पूरी की और बाद में बेंगलुरु आकर इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। हालांकि, अभिनय के प्रति जुनून के चलते उन्होंने पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग ट्रेनिंग ली। उन्होंने जीवा हूवागिदे, संघर्ष और गौरी जैसे कन्नड़ और तमिल धारावाहिकों में काम कर पहचान बनाई थी।

इंडस्ट्री में शोक, जांच जारी

नंदिनी की असमय मौत से उनके प्रशंसक और टीवी इंडस्ट्री के साथी गहरे सदमे में हैं। पुलिस परिवारजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments