9.9 C
Agra
Homeमथुराकड़ाके की ठंड से यूपी बेहाल, मथुरा में कक्षा 8 तक के...

कड़ाके की ठंड से यूपी बेहाल, मथुरा में कक्षा 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद

उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। ठिठुरन और शीतलहर को देखते हुए मथुरा जिले में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के साथ-साथ राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन स्कूलों और सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी बोर्डों के विद्यालयों पर लागू होगा। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद रहेंगे। हालांकि अवकाश के दौरान परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। साथ ही विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। जिन शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगी है, उन्हें अपने निर्धारित क्षेत्र में उपस्थित रहकर कार्य करना होगा।

सीजन का सबसे ठंडा दिन, शीतलहर ने बढ़ाई मुश्किलें

बुधवार को इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। गलन भरी ठंड से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा। अधिकतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चुभन भरी रहीं। दिनभर बादलों की वजह से धूप नहीं निकल सकी, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस हुई। स्कूल बंद होने से बच्चों ने घरों में ही समय बिताया, जबकि बुजुर्गों ने ठंड के चलते बाहर निकलने से परहेज किया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, हालांकि होटल और रेस्टोरेंट में कुछ रौनक देखने को मिली।

कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, अगले दो दिन भी असर

सुबह पांच से सात बजे तक हाईवे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। सुबह आठ बजे के बाद कोहरा कुछ हद तक साफ हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक कोहरा छाए रहने की संभावना है और इस सप्ताह ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments