ओडिशा के कटक में चल रहे प्रसिद्ध बाली यात्रा मेले में गुरुवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल का लाइव कॉन्सर्ट शुरू हुआ। जैसे ही गायिका मंच पर आईं, हजारों दर्शक एक साथ आगे की ओर बढ़ने लगे, जिससे माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया।

भीड़ के दबाव से बिगड़े हालात
मुख्य मंच के सामने लगी बैरिकेड्स पर भीड़ का भारी दबाव पड़ने लगा। हर कोई कार्यक्रम को करीब से देखने के लिए स्टेज की ओर धक्का देने लगा, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिखी। इसी भगदड़ जैसी स्थिति के बीच दो लोग अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। बताया गया कि वे तेज गर्मी, घुटन और लगातार हो रही धक्का-मुक्की की वजह से असहज हो गए थे।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत स्थिति पर ध्यान दिया और दोनों को नजदीकी मेडिकल कैंप ले जाया गया। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है और किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं है।
वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया मोर्चा
हालत बेकाबू होते देख कमिश्नरेट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, कमिश्नर और अतिरिक्त कमिश्नर तुरंत कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। पुलिस ने तेजी से बैरिकेडिंग मज़बूत की, भीड़ को नियंत्रित किया और यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम बिना किसी और अव्यवस्था के खत्म कराया जा सके।
घटना के बाद प्रशासन ने बाली यात्रा में आए लोगों से अपील की कि उत्सवों में संयम रखें, बिना वजह धक्का-मुक्की न करें और सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि सभी आगंतुक सुरक्षित रह सकें।


