किसानों और स्वतंत्रता सेनानियों पर टिप्पणी मामला: कंगना पर दोबारा चलेगी कानूनी कार्रवाई

राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रमाशंकर शर्मा द्वारा दायर याचिका पर स्थानीय अदालत में फिर से सुनवाई आरंभ हो गई है। यह याचिका भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के उस कथित सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ी है, जिसमें किसानों और स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। शर्मा की पुनर्विचार अर्जी स्वीकार किए जाने के बाद मामले को दोबारा खोला गया है।
एएनआई से बातचीत में शर्मा ने बताया कि उन्होंने 11 सितंबर 2024 को आगरा की अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, कंगना ने जिस पोस्ट को साझा किया था, उसमें किसान समुदाय का अपमान किया गया था और महात्मा गांधी सहित कई स्वतंत्रता सेनानियों पर देशविरोधी टिप्पणियाँ करने का आरोप लगाया गया था।
शिकायत में दर्ज आरोपों को लेकर अदालत ने कंगना रनौत को कई बार नोटिस भेजे, लेकिन उनकी तरफ से न तो कोई जवाब आया और न ही किसी प्रतिनिधि ने पेशी की। शर्मा ने कहा कि अदालत ने कंगना को अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर भी दिया था, फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
इसके बाद अदालत ने 9 जनवरी 2025 को पुलिस को निर्देश दिया कि शिकायत में प्रस्तुत दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट जमा की जाए। शर्मा ने सभी सबूत, सोशल मीडिया पोस्ट और संबंधित सामग्री अदालत को सौंप दी थी। लेकिन अभिनेत्री की ओर से जवाब न आने और अन्य औपचारिकताओं में विलंब होने के चलते मामला बाद में खारिज कर दिया गया।
शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस निर्णय को चुनौती देते हुए पुनर्विचार याचिका दायर की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले की सुनवाई नए सिरे से होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि विस्तृत न्यायिक जांच के बाद उन्हें न्याय प्राप्त होगा।
सूत्रों का कहना है कि इस मामले की अगली सुनवाई आगामी कुछ हफ्तों में निर्धारित की जा सकती है। कंगना रनौत के सोशल मीडिया बयानों को लेकर इससे पहले भी कई बार विवाद और कानूनी कार्रवाई की स्थिति बन चुकी है।


