15.3 C
Agra
Homeदेशकंगना रनौत का विपक्ष पर हमला, कहा– हार से बौखलाहट बढ़ी, संसद...

कंगना रनौत का विपक्ष पर हमला, कहा– हार से बौखलाहट बढ़ी, संसद को बाधित कर रहे हैं

अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हो रहे लगातार हंगामे को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी पराजयों से निराश विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है। कंगना का कहना है कि विपक्ष जितनी बार हारता है, उतना ही अधिक उसका असंतोष सामने आता है, जिसका असर सदन की कार्यवाही पर पड़ रहा है।

संसद परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि व्यवधानों के कारण सोमवार को तय कई अहम मुद्दों पर चर्चा ही नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि सदन को मजबूरन स्थगित करना पड़ा और कोई ठोस काम आगे नहीं बढ़ सका। कंगना ने जोर देकर कहा कि विपक्ष का यह रवैया देश की जनता के सामने उसकी साख को नुकसान पहुँचा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश यह सब देख रहा है और विपक्ष इस तरह के व्यवहार से जनता के बीच अपनी छवि और कमजोर कर रहा है।

इधर, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी संसद का माहौल तनावपूर्ण रहा। सरकार कई जरूरी विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है, लेकिन एसआईआर मुद्दे पर विपक्ष का विरोध लगातार जारी है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर चर्चा की मांग करते हुए विपक्षी सांसदों ने नारेबाज़ी की, जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। लोकसभा को भी इसी समय तक के लिए टालना पड़ा।

सुबह 11 बजे जैसे ही लोकसभा शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और एसआईआर पर तत्काल चर्चा की मांग रखी। हालात को संभालते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल बेहद महत्वपूर्ण होता है और इसे सुचारू रूप से चलने देना सदन और देश दोनों के हित में है। अध्यक्ष ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि विपक्ष का यह प्रदर्शन पूरे देश के सामने है, जो संसद की गरिमा के अनुकूल नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments