भद्रक (ओडिशा): ओडिशा के भद्रक जिला से सामने आई एक दर्दनाक घटना ने समाज को शर्मसार कर दिया है। यहां 13 साल की एक नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस गंभीर अपराध में शामिल 55 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला धुसुरी थाना क्षेत्र के बोड़ा गांव का है। पुलिस के मुताबिक, घटना 11 जनवरी की है। बच्ची गांव में खेल रही थी, तभी आरोपी ने उसे झांसे में लेकर अपने घर के भीतर बने खटाल में बुलाया। वहां उसने अपराध को अंजाम दिया और बच्ची को डरा-धमकाकर चुप रहने को कहा।

स्कूल में बिगड़ी हालत से खुला मामला
घटना के बाद बच्ची मानसिक तनाव में रही। अगले दिन स्कूल में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई और वह बेहोश हो गई। बाद में घर पहुंचने पर जब उसकी मां ने कारण पूछा, तब उसने रोते हुए पूरी घटना बता दी। इसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी पर गंभीर धाराएं
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया है।


