बॉन्डी बीच हमले की होगी गहन जांच, ऑस्ट्रेलिया में एंटीसेमिटिज़्म पर केंद्र सरकार सख्त
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने देश में बढ़ती यहूदी-विरोधी घटनाओं और बॉन्डी बीच में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने एंटीसेमिटिज़्म (यहूदी-विरोध) की गहराई से जांच के लिए कॉमनवेल्थ रॉयल कमीशन के गठन की घोषणा की। इस जांच की कमान पूर्व हाईकोर्ट जज वर्जीनिया बेल को सौंपी गई है। यह रॉयल कमीशन न केवल दिसंबर में सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले की जांच करेगा, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई समाज में पनप रही नफरत, कट्टरपंथ और सामाजिक सौहार्द से जुड़े मुद्दों का भी विश्लेषण करेगा।
प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा कि यह जांच नफरत और चरमपंथ के पीछे मौजूद कारणों को समझने में मदद करेगी और उनसे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया की नीतियों को और मज़बूत बनाएगी। उन्होंने दो टूक कहा कि यहूदी-विरोध और नफरत फैलाने वालों के लिए ऑस्ट्रेलिया में कोई स्थान नहीं है। अल्बनीज के मुताबिक, यह रॉयल कमीशन यह सुनिश्चित करेगा कि देश की संस्थाएं सभी समुदायों को सुरक्षित रखने में सक्षम हों, कट्टरपंथ पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके और समावेशन व आपसी सम्मान जैसे मूल्यों की रक्षा हो, जो ऑस्ट्रेलियाई पहचान की बुनियाद हैं। गौरतलब है कि 14 दिसंबर को सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय हनुक्का पर्व मना रहा था, तभी ISIS से प्रेरित दो हमलावरों—पिता-पुत्र साजिद अकरम और नावेद अकरम—ने गोलीबारी कर दी। इस आतंकी हमले में 16 लोगों की जान चली गई थी, जबकि करीब 40 लोग घायल हुए थे। मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच थी।


