नीरज घायवान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। 98वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में इसे शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह फिल्म भारत की आधिकारिक एंट्री थी और अब 15 चुनी गई फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है। इनमें से अंतिम 5 नामांकन की घोषणा 22 जनवरी को होगी। ऑस्कर अकादमी ने मंगलवार को 12 श्रेणियों की शॉर्टलिस्ट जारी की, जिसमें ‘होमबाउंड’ के साथ अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, जॉर्डन, नॉर्वे, फिलिस्तीन, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड, ताइवान और ट्यूनीशिया की चर्चित फिल्में भी शामिल हैं।
करण जौहर हुए भावुक
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि इस सफर को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। कान्स से लेकर ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट तक पहुंचना पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने निर्देशक नीरज घायवान, पूरी कास्ट और क्रू को बधाई देते हुए बताया कि फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
नीरज घायवान ने जताया आभार
निर्देशक नीरज घायवान ने भी पोस्ट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दुनिया भर से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि ‘होमबाउंड’ की यह उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है।
कहानी और कलाकार
ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर यह फिल्म दो बचपन के दोस्तों—शोएब और चंदन—की कहानी है, जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। सामाजिक ढांचे, वर्ग और आर्थिक दबावों के बीच उनकी दोस्ती और कर्तव्य की कसौटी पर यह भावनात्मक कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म में जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
अंतरराष्ट्रीय सफर
‘होमबाउंड’ का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और इसे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया। निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमेन मिश्रा ने किया है। मार्टिन स्कोर्सेसी और प्रवीण खैरनार इसके कार्यकारी निर्माता हैं।
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
आलोचकों की तारीफों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। भारत में इसने करीब 4.85 करोड़ रुपये, जबकि वर्ल्डवाइड 5.6 करोड़ रुपये की कमाई की। अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद फिल्म को नया दर्शक वर्ग मिल रहा है।


