12 C
Agra
Homeदेशऑपरेशन आघट 3.0: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में अपराधियों पर कहर, हथियार और वाहन...

ऑपरेशन आघट 3.0: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में अपराधियों पर कहर, हथियार और वाहन जब्त

राजधानी में अपराधियों पर नाइट स्ट्राइक, 21 देसी पिस्तौल और 310 मोबाइल बरामद

                                                दिल्ली में न्यू ईयर से पहले पुलिस का हाई अलर्ट, सैकड़ों आरोपी गिरफ्तार

नए साल के जश्न से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कमर कस ली। इसी क्रम में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में रातभर चला एक बड़ा सुरक्षा अभियान, जिसने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस विशेष कार्रवाई को ‘ऑपरेशन आघट 3.0’ नाम दिया गया, जिसके तहत पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में एक साथ कई छापे और सघन जांच अभियान चलाया।

पुलिस का फोकस खास तौर पर संगठित अपराध, स्थानीय बदमाशों और बार-बार कानून तोड़ने वालों पर था। अभियान के दौरान पुलिस ने शस्त्र अधिनियम, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस और जुआ कानून से जुड़े मामलों में 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, संभावित वारदातों को रोकने के लिए 504 लोगों को निवारक हिरासत में लिया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई में आदतन अपराधियों पर भी शिकंजा कसा गया। 116 घोषित बदमाशों को पकड़ा गया, वहीं 10 संपत्ति अपराधी और 5 वाहन चोर भी गिरफ्त में आए। तलाशी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार और अवैध सामान मिला, जिसमें 21 देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू शामिल हैं।

नशे और अवैध शराब के कारोबार पर भी पुलिस की सख्त नजर रही। छापेमारी में मादक पदार्थों और गैरकानूनी शराब की खेप जब्त की गई, जिससे यह साफ हुआ कि उत्सव से पहले अवैध सप्लाई की कोशिशें की जा रही थीं। इसके साथ ही चोरी की संपत्ति की भी बड़ी बरामदगी हुई—310 छीने या गुम हुए मोबाइल फोन पुलिस ने वापस हासिल किए।

वाहन चोर गिरोहों को भी इस अभियान में बड़ा झटका लगा। पुलिस ने सड़क जांच और तलाशी के दौरान 231 दोपहिया वाहन और एक चार पहिया वाहन बरामद किए। कुल मिलाकर, स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर चली इस रातभर की कार्रवाई में 1,306 लोगों को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments