WTC 2025-27: इंग्लैंड की जीत से PCT में उछाल, ऑस्ट्रेलिया को पहली हार

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को चार विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने बेहद सहजता से हासिल कर लिया। यह जीत कई मायनों में खास रही, क्योंकि साल 2011 के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट जीत है, और वह भी बेन स्टोक्स की कप्तानी में।
WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड को फायदा, लेकिन रैंक वही
इस जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इंग्लैंड के PCT में ज़रूर इज़ाफा हुआ है। उसका प्रतिशत बढ़कर 35.19 हो गया है, जो पहले 27.08 था। हालांकि रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ और इंग्लैंड अभी भी सातवें स्थान पर बना हुआ है। मौजूदा चक्र में इंग्लैंड ने अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 3 में जीत, 5 में हार और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को WTC चक्र की पहली हार
WTC 2025-27 में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही। इससे पहले कंगारू टीम ने लगातार 6 टेस्ट जीतकर दमदार शुरुआत की थी। हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान पर कायम है, लेकिन उसका PCT 100 से घटकर अब 85.71 रह गया है।
भारतीय टीम छठे पायदान पर बरकरार
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। भारत ने मौजूदा चक्र में 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 4 जीते, 4 हारे और 1 ड्रॉ रहा। टीम का मौजूदा PCT 48.15 है। गौरतलब है कि भारत को हाल ही में घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी।
जोश टंग बने इंग्लैंड की जीत के नायक
इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे जोश टंग। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 152 रनों पर समेट दिया। दूसरी पारी में भी उन्होंने दो अहम विकेट हासिल किए। उनके इस शानदार ऑलराउंड गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।


